हम
राब्ता वेल्फेयर ट्रस्ट एक ऐसा समूह हैं जिसका कार्य समाज मे सभी वर्गो को एक समानीय जीवन जीने तथा स्वयं तथा समय के साथ साथ खुद को परिवर्तित करके रहने हेतु जागरूक करना सिखाता हैं l
उद्देश्य
हमारा उद्देश्य हैं कि हम सभी आयु वर्ग के सभी संप्रदाय के लोगो को अपने रहन सहन मे एक उन्नत जीवन शैली के बारे मे जागरूक करे , स्वछ्ता के साथ रहना तथा बीमारियो से बचने की आदत को बनाना तथा छोटे बच्चो तथा विध्यार्थियो को अपने शिक्षा के प्रति अपने भविष्य के प्रति जागरूक करना तथा साक्षर करना हैं l
आर्थिक रूप से पिछड़े लोगो को सक्षम बनाना तथा स्व रोज़गार के प्रति हुनर तथा मानसिक रूप से तैयार करना तथा महिलाओ को अपने परिवार के लिए आर्थिक तथा सेहत के लिए एक मजबूत स्तम्भ के रूप मे तैयार करना हैं l
उद्देश्य पूर्ति हेतु क्रियाकलाप
हम अपने उद्देश्यों की पूर्ति हेतु अभी छोटे छोटे कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं जिसके द्वारा हमे समाज मे उपस्थित उन समस्याओ के बारे मे जानकारी मिल सके जो कि हमारे उद्देश्य के लिए समस्या हैं l
विध्यार्थियों के लिए अभी राब्ता वेल्फेयर ट्रस्ट उन छोटे छोटे कार्यकर्मों का आयोजन कर रहा हैं जिनके द्वारा उनमे शिक्षा के प्रति उत्साह उत्पन हो सके l
इसी प्रकार हम अपने उद्देश्यों की पूर्ति के लिए अपने क्षेत्र के अति लघु उध्योग के पास जाकर कुछ उत्पाद का विपणन कर रहे हैं जिनका कार्यभार हमने हाशिये पर उपस्थित महिलाओ को दिया हैं तथा उन उत्पादो को पेकिंग तथा बिक्री की जानकारी उनको दी जा रही हैं जिससे उनको अपने लिए एक अतिरिक्त आमदनी का जरिया मिल सके l
इस क्रिया कलाप मे हम महिलाओ को बिक्री के प्रति जागरूक कर रहे है जिससे वह अपने घरो से बाहर मोहल्लों मे जाकर अपने लिए एक अतिरिक्त रोजगार प्राप्त करके ख़ुद को तथा अपने परिवार को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने मे सहयोग कर सके l
राब्ता वेल्फेयर ट्रस्ट समाज को स्वावलंबी बनाने के साथ साथ स्वयम को भी आर्थिक रूप से मज़बूत बनाने की सोच रखता है इसीलिए राब्ता वेल्फेयर ट्रस्ट दैनिक जरूरत की वस्तुओ को यथा ( हल्दी मिर्च धनिया चाय पत्ती पापड़ आचार आदि का अपने जागरूक सदस्यो की देखरेख मे किसी मिलावट की संभावना को शून्य करते हुये तैयार करवा करके अपने महिला साथियो द्वारा बाज़ार मे बिक्री करवा रहा हैं जिसमे से 70% लाभ राब्ता वेल्फेयर ट्रस्ट उन महिला साथियो से साझा करता हैं जो इन वस्तुओ को स्वच्छता पूर्वक पैक करके बिक्री करती हैं तथा 30% लाभ से राब्ता वेल्फेयर ट्रस्ट अपने भावी सामाजिक क्रिया कलापों मे खर्च करती है जिससे हमे अपने सामाजिक दायित्वों को पूरा करने के लिए किसी भी व्यक्ति या संस्था पर पूर्ण रूप से आश्रित ना रहना पड़े l
भविष्य
हम आशा करते हैं की आने वाले निकटतम भविष्य मे हम अपने विपणन कार्यो मे जरूरत मंद व्यक्तिओ को अधिक से अधिक संख्या मे जोड़े जिससे समाज मे उनका एक आर्थिक विकास हो सके तथा हम अपने समाज के लिए अपनी जिमेदारियों को और अधिक क्षमता के साथ पूर्ण करने की कोशिश करे l
हम अपने विपणन कार्यो से हुये सभी प्रकार के लाभों को सदैव सामाजिक कार्यो मे लगाने तथा छोटे बच्चो को साक्षर बनाने युवा वर्ग को तकनीकी तथा व्यापारिक ज्ञान देने मे उपयोग करेंगे जिससे हमारी युवा शक्ति स्वम तथा अन्य नागरिकों के लिए रोजगार के अवसर स्वयम निर्माण कर सके l
RABTA WELFARE TRUST
Near Babhan toli more tundi road
Giridih 815301 ( JH) India
Contact :- 9709491523
Email :- Contactus@rabtawelfaretrust.org