दिनांक 10/12/2022

ज़रूरतमंद वृद्ध महिलाओं एवं पुरुषों के बीच खाद्य सामग्री पैकेटका वितरण 

अपने सामाजिक सरोकार की नीति को आगे बढ़ाते हुए राब्ता वेलफेयर ट्रस्ट ने वृद्धाश्रम, गिरिडीह में छब्बीस (26) ज़रूरतमंद वृद्ध महिलाओं एवं पुरुषों के बीच खाद्य सामग्री पैकेटका वितरण किया। खाद्य सामग्री में गुड़, चूड़ा, मूढ़ी तथा सत्तू का समावेश था। सामग्री वितरण के क्रम में एक वृद्ध महिला को एक गैस सिलेंडरचूल्हा का योगदान भी दिया गया l

एक सामाजिक संस्थान होने के नाते हमारेट्रस्ट का मूल उद्देश्य ज़रूरतमंद लोगों तक सहायता पहुंचाना,शिक्षा का प्रचार-प्रसार करना एवं स्वावलंबी महिलाओं को सशक्त बनाना है।यह कार्यक्रम उन्हीं उद्देश्यों की पूर्ति की ओर सामूहिक तौर पर बढ़ाया गया एक कदम है।

इस कार्यक्रम का आयोजनश्री सुशील कुमार गुप्ता, अध्यक्ष,राब्तावेलफेयर ट्रस्ट की पहल से किया गयातथा इस आयोजन में सचिव श्री विक्रम साव, उपसचिव श्री रोशन प्रसाद गोंड तथा उनके सहयोगीआकाश श्रीवास्तव, सुमित गुप्ता एवं शुभम शर्मा की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।

आने वाले समय में भी राब्ता वेलफेयर ट्रस्ट इसी प्रकार केअन्य सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा जिसमें हमें अपने प्रिय गिरिडीह वासियों का सहयोग तथा समर्थन अपेक्षित होगा। और हमें आशा ही नहीं विश्वास भी है कि गिरिडीहवासी इसी तरह हमारा उत्साह संवर्धन करते रहेंगे और समाज के कल्याण की राह प्रशस्त करेंगे।


दिनांक 18/02/2023

उत्क्रमित प्राथमिक विध्यालय पारटांड़ जमबाद मे अध्यनरत छात्रों को नोटबुक पेन पेंसिल का वितरण 

राब्ता वेलफ़ेयर ट्रस्ट अपने सामाजिक भागीदारी और दायितव्यों को पुरा करते हुये ग्रामीण क्षेत्र के उत्क्रमित प्राथमिक विध्यालय पारटांड़ जमबाद मे अध्यनरत छात्रों को नोटबुक पेन पेंसिल का वितरण किया गया जिससे समाज के गरीब बच्चो को अपने अध्ययन मे कोई बाधा न आये l

शिक्षा विभाग की और से आज के समय मे प्रत्येक छात्र छात्रा को शिक्षा किताब भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है जो की एक सहारनीय कदम हैं किन्तु उसके साथ साथ राब्ता वेलफ़ेयर ट्रस्ट ने छात्र छात्राऔ को दैनिक अभ्यास के लिए आवश्यक वस्तुओ का वितरण किया जिससे वह सब अपने अभ्यास को सतत जारी रख सके तथा अपने जीवन मे नए आयाम को स्थापित कर सके l

इस कार्यकम मे राब्ता वेलफ़ेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री सुशील कुमार गुप्ता ने बताया की आज के समय मे शिक्षा का महत्व बढ़ता जा रहा है जिसके लिए राब्ता वेलफ़ेयर ट्रस्ट आने वाले समय मे और भी महत्वकांक्षी योजनाओ को समाज मे लाने वाले हैं इस कार्यकम मे श्री विक्रम साव ( सचिव) रोशन प्रसाद गोंड तथा पारटांड़ जमबाद की वार्ड सदस्य सुनीता देवी उपस्थित हुये तथा सुनीता देवी ने इस कार्यकम के लिए राब्ता वेलफ़ेयर ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया तथा सोनू खंडेलवाल तथा कन्हैया अगरवाल सुमित गुप्ता सूर्य प्रकाश गुप्ता की सहायता से राब्ता वेलफ़ेयर ट्रस्ट ने इस कार्यकम को सफलता पूर्वक आयोजित किया l

राब्ता वेलफ़ेयर ट्रस्ट का सभी नागरिकों से विनती हैं की भविष्य मे आने वाले कार्यो मे अपनी भागीदारी देकर हमारे समाज को एक समानता कि और अग्रेषित करने मे सहयोग करे l

https://youtu.be/FXKV7AJXBZY